scorecardresearch
 

Govt Scheme: बिहार सरकार इन जिलों में करेगी बीज डीलरों की नियुक्ति, जानें कब और कैसे करें आवेदन

अगर आप बीज डिस्ट्रीब्यूटर या डीलर बनना चाहते हैं तो आपके लिए बिहार सरकार एक खास योजना लेकर आई है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस.

Advertisement
X
Agriculture News
Agriculture News

बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड प्रखंड स्तर के बीज विक्रेता डीलरों और जिला स्तर के डिस्ट्रीब्यूटर के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर रहा है, जो भी व्यक्ति बीज विक्रेता या बीज डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर काम करना चाहता है, वह इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है. इसके तहत अलग-अलग जिलों में अलग-अलग संख्या में डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर बहाल किए जाएंगे. 

बिहार बीज डीलर ऑनलाइन आवेदन 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी. इस योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तारीख 17.09.24 तक है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड की वेबसाइट www.brbn.bihar.gov.in पर दिए गए लिंक पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 

इन जिलों में होगी नियुक्ति

बिहार के अररिया, बांका, कटिहार, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मुंगेर, सहरसा और सुपौल में डिस्ट्रीब्यूटर की नियुक्ति होगी. वहीं, अररिया, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, कटिहार, पटना, सीवान, समस्तीपुर और पश्चिमी चंपारण समेत राज्य के 38 जिलों में डीलरों की नियुक्ति की जाएगी. 

डीलर बनने के लिए पात्रता

1. इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.  
2. आवेदक को बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए.
3. आवेदक के पास GST नंबर होना चाहिए.
4. आवेदक को खुद की दुकान का रजिस्ट्रेशन करना होगा. 
5. आवेदक को केमिस्ट्री से ग्रैजुएशन पास होना चाहिए.
6. आवेदन के पास बीज दुकान के लिए खुद या का या लीज की जमीन का पेपर होना चाहिए. 

Advertisement

ये दस्तावेज हैं जरूरी---

1. आवेदन पत्र
2. डीलरशिप नियुक्ति के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है. सिक्योरिटी के तौर पर 25000 रुपये देने होंगे.
3. आवेदक का आधार कार्ड
4. बीज बिक्री लाइसेंस की फोटोकॉपी
5. बीज भंडारण के लिए 200 क्विंटल क्षमता के गोदाम का प्रूफ
6. जीएसटी नंबर और पैन नंबर 

ऐसे करें आवेदन

1. बिहार बीज डीलर ऑनलाइन 2024 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.brbn.bihar.gov.in पर जाना होगा.
2. होम-पेज पर जाने के बाद आपको लाइसेंस आवेदन का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
3. क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर दोनों के बारे में जानकारी मिलेगी.
4. वहां से आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement