पाकिस्तान का लाहौर इन दिनों गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रहा है, जिसके लिए पाकिस्तान ने भारत को जिम्मेदार ठहराया है. इस पर आईएमडी का कहना है कि दिवाली के दो दिन बाद और उसके बाद प्रमुख हवा उत्तर-पश्चिमी थी यानी हवा पश्चिम से पूर्व की ओर लगभग 15 किमी/घंटा की गति से आ रही थी, इसलिए प्रदूषण का पाकिस्तान की ओर जाने का कोई मतलब नहीं है.