scorecardresearch
 
Advertisement

कार पर खड़े होकर महिला क्लिक करती रही सेल्‍फी और नदी में डूब गई गाड़ी

कार पर खड़े होकर महिला क्लिक करती रही सेल्‍फी और नदी में डूब गई गाड़ी

कई बार सेल्‍फी लेना आपकी जान जोखिम में पहुंचा सकता है. आए दिन सेल्फी के इस जुनून में लोगों के जान जाने की खबरें भी आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला कनाडा में सामने आया, जहां महिला कार के ऊपर खड़े होकर सेल्‍फी ले रही थी. उसे ये होश नहीं था कि उसकी कार नदी में डूब रही है. गनीमत रही कि समय रहते दो लोग मौके पर पहुंच गए वरना कार के साथ महिला भी पानी में डूब सकती थी. महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं. देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement