अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के एस्ट्रोनॉट रिकी ऑर्नल्ड ने स्पेसवॉक करते हुए शानदार सेल्फी ली है. नासा द्वारा जारी तस्वीरों में ये तस्वीर भी शामिल है. बुधवार को किए स्पेसवॉक के दौरान ये सेल्फी ली गई. सेल्फी में स्पेस का अद्भूत नजारा दिख रहा है. इस वजह से सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर काफी चर्चा हो रही है.
नासा के एस्ट्रोनॉट रिकी ऑर्नल्ड ने ये सेल्फी उस दौरान ली, जब वह इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन का कूलिंग सिस्टम ठीक करने स्पेस में निकले थे और स्पेसवॉक किया था. इन कूलिंग बॉक्स को ठीक करना काफी महत्वपूर्ण कार्य था.
इस सेल्फी में हमारी धरती का भी शानदार नजारा देखने को मिला.
इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन की मरम्मत का कार्य रिकी ने अपने साथी ड्रिव फ्यूस्टे के साथ मिलकर किया.
मरम्मत का काम 6 घंटे तक चला. आपको बता दें कि 100 बिलियन डॉलर से तैयार इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन अंतिरक्ष अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह धरती से 250 मील यानी लगभाग 400 किमी ऊपर धरती का चक्कर लगाता रहता है.
नवंबर 2000 से यहां बदल बदल कर क्रू रखे जा रहे हैं. वर्तमान में यहां रूस के 2 अमेरिका क 3 और जापान का 1 एस्ट्रोनॉट मौजूद है. रिकी ऑर्नल्ड की चौथी स्पेसवॉक थी. वहीं ड्रिव फ्यूस्टे की 8वीं. (फोटोज: NASA)
फुटबॉल मैदान के साइज के इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन पर मरम्मत कार्यों के लिए अब तक कुल 210 स्पेसवॉक हो चुके हैं.