पाकिस्तान रोज पैंतरा बदल रहा है और हुक्मरान रोज चल रहे हैं नई चाल. लेकिन हर एक चाल में पूरा मुल्क हो रहा है बेपर्दा. इससे सियासतदानों की खिसियाहट बढ़ती जा रही है. अब पाकिस्तान ने साफ-साफ कहना शुरू कर दिया है कि वो किसी भी आतंकवादी को भारत को नहीं सौंपेगा.