scorecardresearch
 

दोषियों को भारत के हवाले नहीं करेंगे: गिलानी

26 नवंबर को भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई पर हुए आतंकी हमलों पर पाकिस्‍तानी नेताओं की बयानबाजी का सिलसिला जारी है.

Advertisement
X
युसूफ रजा गिलानी
युसूफ रजा गिलानी

26 नवंबर को भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई पर हुए आतंकी हमलों पर पाकिस्‍तानी नेताओं की बयानबाजी का सिलसिला जारी है. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने अपने ताजा बयान में कहा है कि मुंबई हमलों में शामिल लोगों को भारत के हवाले नहीं किया जाएगा.

उन्‍होंने कहा कि दोषियों को भारत को सौंपने का सवाल ही नहीं उठता है और पाकिस्‍तान उनके खिलाफ अपने यहां ही कार्रवाई करेगा.

गौरतलब है कि शनिवार को गिलानी ने मुंबई पर हमले को भारत का आंतरिक मामला बताया था. और इसे भारतीय खूफिया तंत्र की नाकामी करार दिया था. गिलानी ने यह भी कहा था कि आखिर क्‍यों मुंबई पर हमले को लेकर दुनिया भर में इतना हो हल्‍ला मचाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement