ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद अमेरिका ने कहा है कि उसका मकसद सत्ता परिवर्तन नहीं है, लेकिन जवाबी कार्रवाई पर पूरी ताकत से पलटवार की चेतावनी दी है. इधर ईरान ने कहा है, "हमारा मुल्क शहीदों की कुर्बानी नहीं छोड़ेगा, ना ही अपने हवाई क्षेत्र के उल्लंघन पर चुप रहेगा." इस बीच खाड़ी के कई देशों में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकाने ईरान के मिसाइल रेंज में होने के कारण तनाव बढ़ गया है.