यूक्रेन पर हमले के बाद अब रूस पर प्रतिबंध काफी व्यापक होने वाले हैं फिर चाहे बात वित्तीय क्षेत्र की हो या किसी और सेक्टर की. हाल ही इसे लेकर अमेरिका ने भी रूस पर हमला बोला हालांकि आर्थिक चोट की अमेरिका की धमकी का पुतिन पर ज्यादा असर पड़ता नजर नहीं आया. ऐसा लगा जैसे पुतिन को इस बात से कोई फर्क पड़ता ही नहीं है और इस वक्त उसके लिए यूक्रेन पर हमला करना सबसे ज्यादा जरूरी है. आप भी देखें ये वीडियो और समझें क्या है रूस की आगे की रणनीति.
Soon after Russian President Vladimir Putin announced that Russia would launch a military action in Ukraine on Thursday morning, explosions were heard in Kyiv. Meanwhile America gear up to hammer Russia's Economy after this attack. Watch video to know more.