scorecardresearch
 
Advertisement

Black And White: Adani विवाद का India-America संबंधों पर क्या असर पड़ेगा?

Black And White: Adani विवाद का India-America संबंधों पर क्या असर पड़ेगा?

अमेरिका में उद्योगपति गौतम अडाणी के खिलाफ एक प्रमुख कानूनी अपडेट की पुष्टि हुई है. अमेरिका की अदालत ने अरेस्ट वॉरंट जारी किया था और इसे अक्टूबर 2024 में अनसील किया. इस मामले में भाग लेने वाले अधिकारियों ने अधिक जानकारी साझा नहीं की. मौजूदा समय में भारत सरकार को जानते हुए, गौतम अडाणी इस कानूनी मामले की जटिलताओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, मौजूदा समय में उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है. अगर उन्हें दोषी माना जाता है, तो वे सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं. अन्यथा, मुकदमा समाप्त हो सकता है.

Advertisement
Advertisement