रूस और यूक्रेन के युद्ध को लेकर दुनिया भर की नजरें भारत की ओर थीं. सबसे बड़ा सवाल ये था कि आखिर भारत किसका साथ देगा. चूंकि भारत के रिश्ते रूस और यूक्रेन दोनों से ही दोस्ताना हैं, ऐसे में ये सवाल और भी महत्वपूर्ण था. लेकिन भारत ने अपनी राय रखते हुए साफ किया कि वो किसी के भी साथ या विरुद्ध में नहीं है बल्कि वो इस युद्ध के ही खिलाफ है.
When the war between Russia and Ukraine started the whole wanted to know whom will India support. But India, keeping its opinion and making its stand clear India stated that it is not with or against anyone, but it is against this war itself.