scorecardresearch
 
Advertisement

क्या है आत्मघाती कामीकाज़ी ड्रोन्स, जो अब रूस के खिलाफ मचाएंगे कहर

क्या है आत्मघाती कामीकाज़ी ड्रोन्स, जो अब रूस के खिलाफ मचाएंगे कहर

Russia-Ukraine War: अमेरिका, ब्रिटेन या नाटो देश युद्ध में यूक्रेन की सीधी सैन्य मदद तो नहीं कर पा रहे हैं लेकिन हथियार देकर यूक्रेन को रूस के खिलाफ लड़ने की ताकत जरूर दे रहे हैं. रूस ने अपने पिछले कुछ हमलों में सुसाइड ड्रोन का इस्तेमाल किया. इसी के जवाब में अब ब्रिटेन यूक्रेन को कामीकाजी ड्रोन्स देने जा रहा है. ब्रिटेन के ये आत्मघाती ड्रोन्स अब रूस के खिलाफ कहर मचाएंगे. ब्रिटेन का आत्मघाती ड्रोन हो या फिर अमेरिका का स्विचेबल ड्रोन दोनों ही सुसाइड ड्रोन हैं और आत्मघाती हमलावर की तरह काम करते हैं. इसी वजह से इन्हें कामीकाजी ड्रोन्स कहा जाता है.

The Britain is sending what are colloquially called "kamikaze" drones to Ukraine to help them fight back the Russian invasion. Watch this video to know how these drones will help in this war.

Advertisement
Advertisement