इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच 7 अक्टूबर के हमास के हमले का एक और वीडियो सामने आया है. ये वीडियो किबुट्ज बीरी का है. जिसमें हमास आतंकियों की कार एक दीवार से टकराती नजर आती है. दरअसल इजरायल फौज की गोली से कार चला रहा आतंकी जख्मी हो गया था और उसकी कार हादसे का शिकार हो गई. आतंकी जब भागने लगे तो इजरायली फौज ने उसे मौत के घाट उतार दिया.