अमेरिका सदी के सबसे भयंकर बर्फीले तूफान की तबाही झेल रहा है. घातक तूफान ने जहां न्यूयॉर्क में 25 लोगों की जान ले ली वहीं पूरे अमेरिका 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका के 9 राज्यों में बर्फ की सफेद मोटी परत जम गई है. आने-जाने के सारे रास्ते बंद हैं. देखें ये खास पेशकश.
The worst snowstorm of the century has wreaked havoc in America. This deadly storm killed 25 people in New York, and more than 60 people have died across America. A white thick layer of snow has covered 9 states of America.