अमेरिका दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क है. पिछले कुछ सालों में अमेरिका का कई मामलों में जगहंसाई हुई है. दुनिया में अमेरिका के बदनामी हुई है. अब जैसे कोरोना महामारी पूरी दुनिया में है लेकिन सबसे ज्यादा अमेरिका में ही है, सबसे ज्यादा मौत भी अमेरिका में ही हई है. ऐसे में अमेरिका के स्वास्थ्य इंतजाम की पोल पट्टी खुल रही है. अमेरिका में संसद में लोग घुस के उत्पात मचाते हैं. काले-गोरे में हिंसा हो जाती है. ईरान चीन जैसे देश आंख दिखाने लग जाते हैं. जब से बाइडेन ने अमेरिका की कमाल संभाली है तबसे उम्मीद की नई किरण जगी है. बाइडेन 100 दिनों में अमेरिका को बदलने का प्लान तैयार कर चुके हैं. क्या बदलेगी अमेरिकी की तस्वीर, देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.