अमेरिका में बॉर्डर एजेंट्स की फायरिंग में दो लोग घायल हो गए. पोर्टलैंड में वेनेजुएला गैंग की गाड़ी की जांच के दौरान गोली चली. होमलैंड सिक्योरिटी ने बयान जारी किया. संदिग्धों पर हथियार की तरह गाड़ी का इस्तेमाल कर एजेंट्स पर हमले की कोशिश के आरोप हैं. मिनिएपोलिस में ICE एजेंट की फायरिंग में महिला की मौत के एक दिन बादये घटना हुई. देखें दुनिया आजतक.