ईरान के फ़ोर्दो अंडरग्राउंड परमाणु प्लांट पर अमेरिकी हमले के बाद नुकसान का आकलन मुश्किल है. इंटरनेशनल एटोमिक एनर्जी एजेंसी का कहना है कि तबाही का अनुमान लगाना किसी के लिए भी कठिन है. इजरायली अधिकारियों ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि ईरान पहले ही 400 किलोग्राम यूरेनियम हटा चुका था.