scorecardresearch
 
Advertisement

वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के बाद UNSC ने बुलाई बैठक

वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के बाद UNSC ने बुलाई बैठक

अमेरिका के वेनेजुएला पर हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार सुबह दस बजे कोलंबिया के अनुरोध पर आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक का चीन और रूस ने समर्थन किया है. कोलंबिया ने मांग की है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस परिषद को घटनाक्रम की जानकारी दें. वेनेजुएला की वर्तमान स्थिति जटिल और असमंजसपूर्ण है. राष्ट्रपति मदुरो की सरकार को लेकर मतभेद हैं और जनता की प्रतिक्रिया मिश्रित है. अमेरिका इस क्षेत्र में अपनी रणनीति बदलना चाहता है और एक ऐसी सरकार स्थापित करना चाहता है जो उसके साथ सहयोग करे. हालांकि, आने वाले समय में वेनेजुएला की स्थिति थोड़ी अनिश्चित बनी हुई है, और अन्तरराष्ट्रीय हितधारक इस पर ध्यान दे रहे हैं. रूस, चीन और यूरोपियाई देश भी इस मामले में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement