यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के बीच हालात पल-पल बदल रहे हैं. रूस ने परमाणु डेटरेंट फोर्स को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दे दिए हैं. बुधवार को परमाणु निगरानी एजेंसी बैठक करेगी, जिसमें 35 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इन सबके बीच यूक्रेन और रूस बातचीत की टेबल पर भी आ गए हैं. बातचीत से पहले जेलेंस्की का बड़ा बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अपनी जान बचाकर रूसी सैनिक वापस जाएं और तुरंत सीजफायर का ऐलान करे रूस. देखें और क्या बोले जेलेंस्की.
Ukrainian President Volodymyr Zelensky is welcoming efforts to open talks with Russia. He asked the Russian army to go back to their country save their lives and immediately open the siezefire. Watch this video.