Russia-Ukraine War Updates: रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से पूरी दुनिया में इन दिनों हलचल मची हुई है. रूस एक के बाद एक ताबड़तोड़ तरीके से यूक्रेन पर हमले करने में लगा हुआ है तो वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने भी पुरजोर तरीके से मुकाबला करने का फैसला लिया है.
यूक्रेन के कई शहरों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसकी वजह से लोग युद्ध और ठंड की दोहरी मार झेल रहे. यूक्रेन के कई शहर हैं, जहां पर लोग अपनी जिंदगी को बचाने के लिए दरबदर की ठोकरें खा रहे हैं. कीव, खारकीव आदि शहरों में रूसी सेना ने काफी तबाही बचाई है. उधर, यूक्रेन में बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स भी फंस गए हैं, जिन्हें भारत सरकार 'ऑपरेशन गंगा' के तहत वापस देश लाने की कोशिश कर रही है. अब तक पांच फ्लाइट्स स्टूडेंट्स को लेकर वापस भारत लौट चुकी हैं.
माइनस में टेम्प्रेचर और बर्फबारी बढ़ा रहा मुश्किलें
यूक्रेन के कई शहरों में इन दिनों कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है. कई शहरों में माइनस में तापमान है. यूक्रेन की राजधानी कीव में तापमान तीन डिग्री सेल्सियस के आसपास है, जबकि रात का तापमान माइनस दो डिग्री सेल्सियस तक गिर रहा है. लोग ठंड की वजह से परेशान हैं और रूसी हमलों ने उनकी परेशानी को और बढ़ा दिया है. कीव में पिछले कुछ दिनों से कर्फ्यू लागू कर दिया गया था, जिससे जनता को बाहर आने की इजाजत नहीं थी. अब वीकेंड कर्फ्यू को कुछ समय के लिए हटाया गया है तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कंपकंपाती ठंड में कीव छोड़ने वालों की लाइन लग गई. इसके अलावा, बमबारी से बचने के लिए लोग कीव समेत अन्य शहरों में बनाए गए बंकरों में शरण ले रहे हैं. इन लोगों में भारतीय स्टूडेंट्स भी शामिल हैं.
यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय स्टूडेंट्स
केंद्र सरकार पिछले कई दिनों से यूक्रेन में फंस गए भारतीय स्टूडेंट्स को निकालने के लिए अभियान चला रही है. बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को सकुशल निकालकर वापस देश भी लाया गया है. यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भारत के चार मंत्रियों को भेजा गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया को रोमानिया और मोलदोवा (Moldova) जाएंगे. इसके अलावा, किरेन रिजिजू स्लोवाकिया (Slovakia), हरदीप सिंह पुरी हंगरी (Hungary) और वीके सिंह पोलैंड जाएंगे.