यूक्रेन और रूस के युद्ध का आज 26वां दिन है और पिछले दो दिनों से रूस ने अपने ताकतवर हथियारों का इस्तेमाल शुरू किया है. एक तरफ वो वैक्यूम और क्लस्टर बमों से यूक्रेन के शहरों को तबाह कर रहा है तो दूसरी तरफ अपनी हाइपरसॉनिक मिसाइलों से यूक्रेन के सैन्य ठिकाने तबाह कर रहा है. अभी हाल ही में एक अमेरिकी रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि रूस के पास बस कुछ दिनों तक का ही गोला बारूद बचा हुआ है. लेकिन अब रूस ने जिस तरह से हमले बढ़ाए हैं, उससे ये रिपोर्ट गलत साबित हो रही है.
Recently, it was claimed in a US report that Russia has ammunition left for only a few days. But now the way Russia has increased the attacks, this report is proving to be wrong.