scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: चरनीव को बचाने की कोश‍िश में यूक्रेन, जान‍िए चुनौती क‍ितनी बड़ी?

Russia-Ukraine War: चरनीव को बचाने की कोश‍िश में यूक्रेन, जान‍िए चुनौती क‍ितनी बड़ी?

जंग अब आर-पार की हो चुकी है. यूक्रेन ने जिस तरह से पलटवार किया है उससे जंग लंबी होती जा रही है. जंग को छह दिन हो चुके हैं, दोनों ओर से तमाम दावे किए जा रहे हैं. रूस अब कीव पर कब्जे की तैयारी कर रहा है. तो वहीं यूक्रेन के सामने अपनी जमीन बचाने की चुनौती है. रूस और यूक्रेन के बीच जहां हथियारों से जंग जारी है तो वहीं बयानों में ताबड़तोड़ वार किए जा रहे हैं. यूक्रेन की सेना का दावा है कि उसने इस जंग में अबतक रूस को काफी नुकसान पहुंचाया है. यूक्रेन के सामने दूसरी सबसे बड़ी चुनौती है चरनीव को बचाने की. उधर रूस को अब बेलारूस का भी साथ मिल गया है. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement