यूक्रेन ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है, जिसमें साइबेरिया समेत चार एयरबेस पर लगभग 40 रूसी विमान नष्ट हो गए। ये हमला इस्तांबुल में प्रस्तावित शांति वार्ता से पहले हुआ है. इसमें रूस के ए-50, TU-95 और TU-22 जैसे महत्वपूर्ण स्ट्रेटेजिक बॉम्बर भी तबाह हुए. देखें वीडियो.