राष्ट्रपति ट्रंप जिन मुस्लिम देशों के नेताओं से मिलने वाले हैं, उनमें तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन भी शामिल हैं. अमेरिकी मीडिया से बात करते हुए अर्दोआन ने हमास को एक आतंकी संगठन मानने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "मैं हमास को एक आतंकवादी संगठन के रूप में नहीं देखता; इसके विपरीत, मैं इसे एक प्रतिरोध समूह के रूप में देखता हूँ." यह वही हमास है जिसने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल में घुसकर कत्लेआम मचाया था.