राष्ट्रपति ट्रंप की एक 'गिफ्ट पॉलिसी' है जिसके तहत वे टैरिफ में छूट के बदले तोहफे स्वीकार करते हैं. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने व्हाइट हाउस जाकर ट्रंप को एक खास गिफ्ट दिया और अमेरिका में निवेश व हजारों नौकरियां देने का ऐलान किया. इसके बाद ट्रंप ने एप्पल पर लगने वाला टैरिफ टाल दिया.