रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच अगले हफ्ते एक महत्वपूर्ण मुलाकात होनी है. यह मुलाकात सीजफायर को लेकर होगी. ट्रंप ने रूस को 8 अगस्त तक युद्ध विराम का अल्टीमेटम दिया है. इस डेडलाइन से पहले ट्रंप के बड़े एक्शन लेने की संभावना है. अगर ट्रंप कोई कठोर निर्णय लेते हैं, तो युद्ध विराम का प्रयास महायुद्ध में बदल सकता है.