होर्मुज जलडमरूमध्य वैश्विक तेल व्यापार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे विश्व का 20-25% और भारत का 40% ऊर्जा व्यापार होता है. ईरान द्वारा इसे बंद करने की संभावना से वैश्विक तेल कीमतों में $100 से $130 प्रति बैरल तक की वृद्धि हो सकती है.