पाकिस्तान के कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीने के पानी की किल्लत सामने आई है. एक्ट्रेस हिना ख्वाजा हयात ने यौमे तकबीर के दिन एयरपोर्ट के वॉशरूम में पानी न होने पर कहा, 'किसी भी वाशरूम में पानी नहीं है...बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स बन रहे हैं, लेकिन पुराने सिस्टम्स को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाथरूम तक में पानी मुहैया नहीं हो रहा, अफसोस का माहौल है.'