स्वात घाटी और बुनेर में तालिबान के खिलाफ पाकिस्तानी फौज की जंग पिछले एक हफ्ते से जारी है. इस जंग में पिछले 24 घंटे में 140 तालिबान लड़ाके मारे जा चुके हैं. फौज ने तालिबान के कई लड़ाकों को पकड़ लिया है और उनके हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं.