तालिबान को इसका गुमान नहीं था. पाकिस्तान को भी इसका यकीन नहीं था लेकिन हकीकत में ये हो गया. कल तक तालिबान के आगे गिड़गिड़ाने वाले पाकिस्तान ने ऐसी फौजी कार्रवाई की कि तालिबान के पांव उखड़ गए.