फजलुल्लाह तालिबान की उस खतरनाक तिकड़ी का हिस्सा है, जिसने पाकिस्तान की जन्नत समझी जाने वाली स्वात घाटी को नर्क से भी बदतर बना दिया. कट्टरपंथी सोच और महिलाओं पर जुर्म के जरिए तालिबान को खौफ का दूसरा नाम बनाने वाले फजलुल्लाह की मौत हो चुकी है.