बांग्लादेश में छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद उत्पन्न तनाव ने पूरे राष्ट्र में हंगामा मचा दिया है. ढाका यूनिवर्सिटी में उनके दफनाने के बाद भीड़ ने उग्र प्रदर्शन किया और संसद को घेरने की कोशिश भी हुई, जिसे सुरक्षा बलों ने रोक दिया. हिंदू युवक दीपचंद दास की हत्या के मामले में दस की गिरफ्तारी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है. आरोप है कि दीपचंद को ईश निंदा के झूठे आरोप में मारा गया.