तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी एक हफ्ते की भारत यात्रा पर हैं. इस दौरान उनकी मुलाकात विदेश मंत्री एस जयशंकर से होगी. मुत्तकी ताजमहल और देवबंद के दारुल उलूम मदरसे भी जाएंगे. तालिबान विदेश मंत्री का यह भारत दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को वापस लेने की बात कर रहे हैं.