ताइवान में तेज भूकंप का भीषण कहर बरसा है. 7.4 तीव्रता के इस भूकंप से सारा ताइवान सिहर उठा है. भूकंप के तेज झटकों ने कई इमारतों को धवस्त कर दिया. इस प्राकृतिक आपदा के बाद सुनामी और इमेरजेंसी की भी चेतावनी दी गई है. इस कदर धरती दहलने के बाद 40 आफ्टर शॉक्स भी आए. देखें वीडियो.