scorecardresearch
 
Advertisement

कहीं दहशत तो कहीं जश्न, सीर‍िया में तख्तापलट के बाद द‍िखे ये नज़ारे

कहीं दहशत तो कहीं जश्न, सीर‍िया में तख्तापलट के बाद द‍िखे ये नज़ारे

सीरिया में 50 साल पुरानी बशर अल असद की सत्ता महज 10 दिनों में समाप्त हो गई. 13 साल के गृहयुद्ध के बाद विद्रोहियों ने दमिश्क सहित प्रमुख शहरों पर कब्जा कर लिया. असद रूस में शरण लेने को मजबूर हुए. विद्रोही अब सरकारी इमारतों और यातायात व्यवस्था संभाल रहे हैं. कहीं दहशत तो कहीं जश्न का माहौल है. देखें वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement