सीरिया में आधी सदी से चल रहे असद राज का अंत हो गया. सीरिया की राजधानी दमिश्क में जश्न का माहौल दिखा. सड़कों पर बंदूकधारी विद्रोहियों के साथ आम लोग नाचते-गाते दिखे। लेबनान से बड़ी संख्या में विद्रोही गुट के लोग सीरिया लौट रहे हैं. सीरिया की सेना ने राष्ट्रपति असद के देश छोड़ने की पुष्टि की. देखें दुनिया की बड़ी खबरें.