scorecardresearch
 
Advertisement

2020 दिल्ली ह‍िंसा 'दंगे', फ्रांस में 'स‍िव‍िल अनरेस्ट' बताया, पश्चिमी मीडिया का द‍िखा डबल स्टैंडर्ड

2020 दिल्ली ह‍िंसा 'दंगे', फ्रांस में 'स‍िव‍िल अनरेस्ट' बताया, पश्चिमी मीडिया का द‍िखा डबल स्टैंडर्ड

फ्रांस में हो रहे दंगों और वर्ष 2020 में दिल्ली दंगों के Coverage में पश्चिमी मीडिया का Double Standard क्या है? दरसल, जिस समय भारत में ये दंगे हो रहे थे, तो पश्चिमी मीडिया भारत की मोदी सरकार को मुस्लिम विरोधी बता रहा था और पश्चिमी मीडिया के सभी अखबारों की Headlines में इन्हें सांप्रदायिक दंगे और हिंदू-मुस्लिम दंगों का नाम दिया जा रहा था, लेकिन, फ्रांस में हो रहे इन दंगों को पश्चिमी मीडिया Civil Unrest बता रहा है.

Advertisement
Advertisement