श्रीलंका में आर्थिक हालातों से त्रस्त जनता ने शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया. इस दौरान प्रदर्शकारियों ने राष्ट्रपति के इस्तीफा की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा. प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों में जमकर टकराव भी हुआ. जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं. वहीं बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति गोटबाया फरार हैं. जिसके बाद अब सवाल यह भी उठ रहा है कि श्रीलंका का क्या होगा और किस तरह से सरकार इन चुनौतियों से निपटेगी. उधऱ, हालात काबू करने के लिए श्रीलंका के मौजूदा प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई. देखें क्यों श्रीलंका में पिछले लंबे समय से बवाल जारी है.
People stricken by economic conditions in Sri Lanka on Saturday occupied the residence of President Gotabaya Rajapaksa. During this, the protesters created a ruckus demanding the resignation of the President.