ईरान के विदेश मंत्री अराची ने कबूल किया है कि अमेरिकी हमले में ईरान के परमाणु ठिकानों नतांस और इस्फहान को भारी नुकसान पहुंचा है. यह ईरान की तरफ से परमाणु ठिकानों को पहुंचने वाले नुकसान का पहला कबूलनामा है. अराची ने कहा कि 'ये नुकसान छोटा नहीं है. ठिकाने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं.'