रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है. इस हमले में हाइपरसोनिक और क्रूज़ मिसाइलें दागी गईं. यूक्रेन के कई नागरिक और ऊर्जा के क्षेत्र इन हमलों का निशाना बने. एक मिसाइल ने यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में मौजूद एक बड़ी अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी को भी भारी नुकसान पहुंचाया. कई लोग हताहत हुए.