scorecardresearch
 
Advertisement

यूक्रेन पर रूस का FAB-3000 बम हमला, साराटोव में गैस विस्फोट से तबाही

यूक्रेन पर रूस का FAB-3000 बम हमला, साराटोव में गैस विस्फोट से तबाही

यूक्रेन पर रूस के एक बड़े हमले की खबर सामने आई है. रूस ने यूक्रेन पर फेब 3000 गाइडेड बम का इस्तेमाल किया है. यह बम 3000 किलोग्राम वजनी है और रूस के सबसे घातक एयर बमों में से एक है. इसे अब गाइडेड सिस्टम से लैस किया गया है, जिससे यह लक्ष्य पर सटीक वार करने में सक्षम है. इस बम की मारक क्षमता कई किलोमीटर क्षेत्र में भूकंप जैसी लहर पैदा कर सकती है.

Advertisement
Advertisement