ये ऐसा दौर है जब विश्वयुद्ध की परमाणु घड़ी टिक-टिक कर रही है. हर पल परमाणु युद्ध का खतरा बढ़ता जा रहा है. रूस का निशाना अब यूक्रेन के कमांड सेंटर पर है और एडवांस में ही पुतिन का संदेश ये है कि खंडहर बन चुके यूक्रेन के शहर रूस की तरफ से ज़ेलेंस्की को सप्रेम भेंट है. नोट करने वाली बात ये है कि इस्कंदर मिसाइल के हमले तेज हो गए हैं. इस मिसाइल के साथ साथ दूसरे हथियारों की मदद लेकर यूक्रेन के बचे कुचे शहरों को पाउडर बनाने, यानी मिट्टी में मिलाने की तैयारी हो चुकी है. इस्कंदर मिसाइल के बारे में जानिए इस वीडियो में.
We are living in a time where the possibility of a world war is on the line. With every passing day of the Russia-Ukraine war, we might be moving closer to a world war. Russia is now using the Iskander missile to attack Ukraine. Find out about this mobile missile in this video.