Russia-Ukraine War: युद्ध में हथियारों का तबाह होना बहुत आम बात है लेकिन रूस एक ऐसा देश हैं जो उन हथियारों की भी शोकसभा रखता है जो उसके दिल के करीब होते हैं. ये सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन काला सागर में मोस्कवा युद्धपोत के डूबने के बाद रूस ने एक शोकसभा का आयोजन किया। ये तस्वीरे रूस के कब्जे वाले देश क्रीमिया के एक सैन्य बेस की हैं जहां रूस की नौसेना के रिटाटर्ड सैनिक और उनके परिवार के लोगों ने मोस्कवा को आख़िरी विदाई दी थी. इन सैनिकों की मोस्कवा से कुछ विशेष यादें जुड़ी हुई हैं क्योंकि मोस्कवा पिछले 22 सालों से रूसी नौसेना की सबसे बड़ी शक्तियों में से एक था. देखें वीडियो
Russia Ukraine war completed 55 days. Meanwhile Russia seen offering condolences to warship Moskva. Watch this video to know more.