रूस ने यूक्रेन पर हमला बोला. चीन ने ताइवान पर तल्खी दिखाई. नतीजा पिछले साल दुनिया का मिलिट्री खर्च बढ़ गया. साल 2022 में मिलिट्री खरीद पर 183 लाख करोड़ रुपए खर्च किए गए. यह अब तक का सबसे बड़ा मिलिट्री खर्च है. इस खर्च में भारत चौथे पायदान पर रहा है. सबसे ऊपर है अमेरिका, फिर चीन, रूस, भारत और सऊदी अरब. अमेरिका, रूस और यूरोपीय देशों के रक्षा खर्च में जो इजाफा हुआ है.