यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 19वां दिन है. रूस के हमलों की रफ्तार थमी नही हैं बल्कि और बढ़ गई है. रूस लगातार कीव सहित कई शहरों पर हमले कर रहा है. यूक्रेन भी रूसी टैंकों को तबाह करने का दावा कर रहा है. इस बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कीव में एक अस्पताल का दौरा किया. जेलेंस्की ने सैनिकों का सम्मान किया, उनसे बातचीत की. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अस्पताल में घायल हालत में भर्ती यूक्रेन के रक्षकों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट किया- "दोस्तों, जल्दी ठीक हो जाओ. देखें ये वीडियो.
President Zelensky visited a hospital in Kyiv. Zelensky respected the soldiers, talked to them. Ukrainian President Volodymyr Zelensky meets with Ukrainian defenders who are injured in hospital. After the meeting, he tweeted- "Friends, get well soon.