scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के शहरों पर रूस बरसा रहा बम, वार्ता से अबतक नहीं बनी बात

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के शहरों पर रूस बरसा रहा बम, वार्ता से अबतक नहीं बनी बात

यूक्रेन के शहरों पर रूस लगातार कब्जा जमा रहा है. उसके शहरों में रूसी टैंक घूम करे हैं. इसके बावजूद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का जज्बा बरकरार है. वो कीव के एक अस्पताल पहुंचे और घायल सैनिकों का हौसला बढ़ाया. जेलेंस्की कह रहे हैं कि रूस के खिलाफ यूक्रेन की जीत होगी और उन्हें इसका यकीन है. रूस के खिलाफ युद्ध के बीच जेलेंस्की ने कई बार दावा किया कि वो कीव में ही हैं. उन्होंने कई बार वीडियो भी जारी किया मगर इस बार उनका जो वीडियो सामने आया है वो पहले के तमाम वीडियो से ज्यादा विश्वसनीय दिखता है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने NATO को चेताया है कि रूस का अगला हमला किसी NATO देश पर होगा. अगर नाटो देशों ने यूक्रेन पर नो-फ्लाई जोन लागू नहीं किया तो अगला नंबर उनका ही आने वाला है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement