रूस और यूक्रेन के बीच गुरुवार को 15वें दिन भी युद्ध जारी है. रूस संग जारी युद्ध के बीच यूक्रेन की ताकत और ज्यादा बढ़ने वाली है. ब्रिटेन ने ऐलान कर दिया है कि वो यूक्रेन को और ज्यादा एंटी टैंक मिसाइल देने वाला है. यूक्रेन के ओखतिरका में रूस की गोलाबारी जारी है. रूस ने सीजफायर के ऐलान के बाद मारियूपोल के मैटरनिटी हॉस्पिटल पर हमला कर दिया. वहीं, देर रात हुई गोलाबारी में 3 नागरिकों की मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों में 2 महिलाएं और एक 13 साल मासूम शामिल है. देखें ये वीडियो.