
रूस और यूक्रेन के बीच गुरुवार को 15वें दिन जंग जारी है. दो हफ्तों में रूस की ओर से यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर एयर स्ट्राइक और जमीनी कार्रवाई कर भारी नुकसान पहुंचाया गया है. बुधवार सुबह दक्षिणी यूक्रेनी शहर मारियूपोल की सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं. सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में मारियूपोल के आवासीय घरों, गगनचुंबी इमारतों, किराना स्टोर और शॉपिंग सेंटर सहित शहर में और उसके आसपास नागरिक बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान हुआ है.








बता दें कि बुधवार दोपहर में रूस ने मारियूपोल स्थित एक बच्चों के अस्पताल को निशाना बनाया था. इस हमले के पहले ये सैटेलाइट तस्वीरें ली गई हैं. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के 14वें दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया है कि रूस की तरफ से एक Maternity Hospital पर हमला किया गया है. उन्होंने इसे इंसानियत की मौत बताया है. उन्होंने कहा है कि दुनिया कब तक इस आतंक को नजरअंदाज करेगी, कब तक वो इसके खिलाफ चुप्पी साधेगी.
उधर, रूस संग जारी युद्ध के बीच यूक्रेन की ताकत और ज्यादा बढ़ने वाली है. ब्रिटेन ने ऐलान कर दिया है कि वो यूक्रेन को और ज्यादा एंटी टैंक मिसाइल देने वाला है. वहीं पोलैंड भी फाइटर जैट देने को तैयार हो गया है.