रूस ने आज सुबह यूक्रेन पर हमला शुरू कर दिया. रूस ने यूक्रेन पर तीन तरफा हमला शुरू कर दिया है. रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन के एयर डिफेंस को तबाह कर दिया गया है. उधर यूक्रेन ने 5 रूसी जंगी विमान मार गिराने का दावा किया है. यूक्रेन की राजधानी कीव के हवाई अड्डे को खाली करा लिया गया है. सभी एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया है. अमेरिका और नाटो देशों ने रूसी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. एयर स्पेस बंद होने की वजह से एयर इंडिया की फ्लाइट को भी वापस लौटना पड़ा है. कीव में फंसे भारतीय छात्र से आजतक ने बात की और उसने बताया कि खाने और पानी का संकट हो गया है. सुपर मार्केट्स बंद हो रहे हैं. देखें पूरी खबर विस्तार से.
Russia started attacks in Ukraine. Russia has claimed that Ukraine's air defense has been destroyed. On the other hand, Ukraine has claimed to have shot down 5 Russian warplanes. The Kyiv airport has been evacuated and all airports have been closed. Watch the full news and the latest airport.