रूस और यूक्रेन युद्ध का आज 10वां दिन है. भारी तबाही के बाद भी दोनों देशों के बीच रार थमती नजर नहीं आ रही. कीव पर कब्जे के लिए रूस सेना की हमला लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में लगातार जारी है. इसी बीच अब यूक्रेन ने रूस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि राष्ट्रपति भवन पर हमले की कोशिश की गई है, यूक्रेन के अनुसार राष्ट्रपति भवन के सामने रूसी रॉकेट गिरा है. इस पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस का निशाना चूक गया. वो मुझे मारने की कोशिश कर रहे हैं. ये तीसरी बार है जब मुझे मारने की कोशिश की गई. देखें
Following the Russian invasion of Ukraine, Moscow troops have continued to hammer Kyiv. Meanwhile, Ukraine has made a big allegation on Russia, saying that an attempt has been made to attack Rashtrapati Bhavan.