scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War Crisis: रूस के हमले के बाद क्या हैं यूक्रेन के हालात? देखें आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट

Russia-Ukraine War Crisis: रूस के हमले के बाद क्या हैं यूक्रेन के हालात? देखें आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट

रूस के हमले के बाद यूक्रेन में भय का माहौल है. लोग देश छोड़ कर भागने को तैयार हैं. इस वजह से सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लगी है. हर जगह ट्रैफिक जैम है. मार्केट बंद हो रहे हैं. लोगों के पास खाने पिने का सामान खत्म हो रहा है. इसीलिए लोग सुपर मार्केट पहुंच रहे हैं. बैंक के बाहर पैसा निकालने के लिए भी लंबी लाइन्स लगी हैं. लोग परेशान हैं और भागमभाग की स्थिति उत्पन्न हो गई है. आजतक संवाददाता गौरव सावंत यूक्रेन में हैं और वहां हालातों का जायजा लेते हुए उन्होंने स्थानीय नागरिकों से बात की. नागरिकों ने अपने डर और चिंता दोनों जाहिर की. देखें क्या बताया यूक्रेन के नागरिकों ने.

There is fear in Ukraine after the Russian attack. People are ready to leave the country. There are traffic jams everywhere. People are reaching the supermarket in a huge crowd. There are also long lines outside the banks to withdraw money. Aaj Tak correspondent Gaurav Sawant talked to the local citizens. Watch the video.

Advertisement
Advertisement